Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:01 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वाहनों की फिटनेस जांच के लिए चलाएं अभियान: यादव

भोपाल, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिये सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों विशेषकर परिवहन वाहनों के आवश्यक कागजों समेत फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन वैधता की जाँच के लिए 13 मई से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
डॉ यादव ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा को परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के लिये कहा है। निर्देश में कहा गया है कि आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
बघेल
वार्ता