राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 12 2025 11:20PM उल्टी-पेटदर्द से 350 प्रभावितखरगोन, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड के मिटावल में पेटदर्द और उल्टी से प्रभावित लोगों की सूचना पर कलेक्टर के निर्देश पर आज विभागों विभागों के दल ने वहां निरीक्षण किया। टीम ने करीब 350 लोगों को वहां प्रभावित पाया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सिसोदिया ने बताया कि कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दल ने आज मिटावल का दौरा किया। इस दल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह एसडीएम आकांक्षा करोठिया आदि शामिल थे।जिला पंचायत खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि अभी तक करीब 350 लोग उल्टी व पेट दर्द से प्रभावित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 3000 जनसंख्या के मिटावल गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग और एक पुराने कुएं से पानी टैंक में लिफ्ट किया जाता है और इसके बाद पाइपलाइन से सप्लाई होता है।उन्होंने बताया कि आज तीन टीमों ने 125 घरों के 600 लोगों का परीक्षण कर प्रभावित लोगों को दवाइयां दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित सभी लोग खतरे से बाहर हैं।उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में कुएं में गंदगी और सप्लाई पाइप की स्थिति खराब पाई गई। उन्होंने बताया की क्षतिग्रस्त सप्लाई पाइप लाइन में घर के लैट्रिन बाथरूम के पानी भी मिलने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र में हुई बारिश का पानी भी कुएं में गया है। उन्होंने बताया कि कुएं के पास काफी कचरा और मटन मार्केट लगने के कारण गंदगी भी पाई गयी। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दूषित पेयजल के कारण ही पूरे गांव में लोग प्रभावित हुए।उन्होंने बताया कि पेयजल और स्टूल का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। इसके अलावा कलेक्टर के निर्देश पर वहां फिलहाल टैंकरों से पेयजल वितरित किया जा रहा है और जल स्रोतों की सफाई व पाइप रिपेयर कराए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि टीम कल फिर से गांव का दौरा कर करेगी। उन्होंने कहा इस मामले में पीएचई के सब इंजीनियर ग्राम के सरपंच और पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।सं बघेलवार्ता