Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:31 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रिश्वत लेते हुए वेयर हाउस प्रभारी गिरफ्तार

पन्ना, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा आज पांच हजार की रिश्वत लेते हुए वेयरहाउस के एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार अमानगंज में कनिष्ठ सहायक वेयरहाउस के प्रभारी के रूप में पदस्थ जितेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
आवेदक अनमोल रावत द्वारा शिकायत की गई थी, जिस पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। उसके द्वारा वेयरहाउस में रैक लगाने को लेकर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। आवेदक द्वारा 5 हजार रुपए दिए गए थे, उसके बाद कार्रवाई की गई।
सं नाग
वार्ता