Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:38 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

भिण्ड 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में हत्या के मामले में आज एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोहद थाना अंतर्गत पिपरौली गांव में बीते 31 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान 12 आरोपियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद फरार सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में फरार इनामी बदमाश नरेंद्र परिहार को गिरफ्तार किया गया है।
सं नाग
वार्ता