Wednesday, Jun 18 2025 | Time 00:50 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अब विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयान को लेकर बवाल

रीवा/भोपाल, 17 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के सेना और युद्ध को लेकर बयान संबंधी वायरल वीडियो की कड़ी में आज रीवा जिले के एक विधायक नरेंद्र प्रजापति का वीडियो वायरल हुआ और इसकाे लेकर भी बवाल मच गया।
इस वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच “सीजफायर” “यूएन” के कहने पर हुआ। इस वीडियो को विपक्षी दल कांग्रेस के अनेक सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब स्पष्ट होना चाहिए कि सीजफायर किसके कहने पर हुआ।
इसके बाद श्री प्रजापति ने सोशल मीडिया के जरिए ही स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। भारत की सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और पाकिस्तान की हर सैन्य साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान पस्त हुआ और भारत के समक्ष घुटने टेककर सीजफायर की गुहार लगायी। समस्त भारतवासी सेना के शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील विषय पर झूठ फैलाने और बयानों को गलत रूप में प्रस्तुत करने से विपक्ष और शरारती तत्वों को बचना चाहिए।
प्रशांत
वार्ता