राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 17 2025 11:44PM छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा के जंगल में पति पत्नी के शव मिलेरायगढ़ 17 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा थानांतर्गत जंगल में पति-पत्नी की लाश मिली है। दोनों ग्राम घरघोड़ी के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान दीपक यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि अभी तक घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में आगे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6-7 बजे घटना की जानकारी पुलिस को मिली। मामले में फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड मौके पर है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।सं , जांगिड़वार्ता