Monday, Jun 23 2025 | Time 17:13 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कवर्धा जिले में धर्मांतरण को लेकर हुआ भारी हंगामा

कवर्धा,18 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के आदर्श नगर क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा हुआ। मामले में एक फादर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 लोगों को पकड़ा जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों और विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आदर्श नगर स्थित एक घर में बंद कमरे में गुप्त रूप से धर्मांतरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस दौरान लोगों को यह कहकर बुलाया गया था कि प्रार्थना करने से बीमारियां ठीक हो जाएंगी लेकिन असल में वहां ईसाई धर्म स्वीकार कराने का प्रयास किया जा रहा था।

इस पूरे कार्यक्रम में एक फादर और उनकी पत्नी की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, उनपर आरोप है कि दोनों लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं।

स.अभय

वार्ता
More News
शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर की समीक्षा बैठक

शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर की समीक्षा बैठक

22 Jun 2025 | 11:43 PM

रायपुर 22 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नक्सलवाद को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की।

see more..