Saturday, Jun 21 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

सागर, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश कि सागर जिले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी के आदेश पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने अनुशासनहीनता एवं बिना सूचना के ग्राम पंचायत में लगातार अनुपस्थित रहने पर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई संजीव कुमार पटेल की संविदा सेवा समाप्त की गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार संजीव कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई जिला सागर के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन में बार-बार लापरवाही की जा रही है। जनपद पंचायत खुरई के पत्र द्वारा संजीव कुमार पटेल को पदीय कर्तव्यों के दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही करने के संबंध में प्रेषित किया गया तथा अंतिम चेतावनी पत्र भी प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत आसोलीघाट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 14.49 प्रतिशत मानव दिवस श्रृजित किये गये जो कि अन्यंत ही न्यूनतम है। गत माहों (दिसम्बर 24 जनवरी 25) शून्य मानव दिवस श्रृजित। स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के कार्यों पर भी मस्टर रोल जारी नहीं कराया जा रहे थे। जिससे आवास के हितग्राहियों को मजदूरी का भुगतान शेष रहा।
मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट अर्जित करने हेतु संजीव कुमार पटेल द्वारा हितग्राही / सामुदायिक कार्यों को स्वीकृत कराने में भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।
सं बघेल
वार्ता