राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 18 2025 8:11PM यादव ने अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलिभोपाल, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा के अनन्य सेवक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने ‘नदी का घर’ पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।डॉ यादव ने स्व. अनिल माधव दवे के कार्यों और व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए कहा कि स्व. दवे ने अपनी कर्तव्य-परायणता के साथ पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने सदैव नदियों, वनों और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नए प्रतिमान स्थापित किए। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अथाह ऊर्जा का स्रोत है।स्व. अनिल माधव दवे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी निःस्वार्थ सेवाओं और विशेष रूप से नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने ‘नमामि देवि नर्मदे’ यात्रा जैसी अनेक पहलों के माध्यम से जनजागरण किया और पूरे समाज को प्रकृति के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।बघेलवार्ता