राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 18 2025 8:33PM सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पररायपुर, 18 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान रायपुर पहुंचते ही सचिन पायलट सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मृतक दिनेश मीरानिया के निवास पहुंचे। सचिन पायलट के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव, पीसीसी प्रमुख दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और आतंकी घटना को लेकर चर्चा की। सचिन पायलट ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य को सराहा, साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा को अपमानजनक बताया। सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस "संविधान बचाओ यात्रा" निकालने वाली है जिसमें प्रभारी सचिन पायलट शामिल होंगे, इस यात्रा के माध्यम से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग सहित कानून व्यवस्था के मुद्दे को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाली ताकतें हमेशा के लिए समाप्त हो। भारतीय सेना ने जो शौर्य का परिचय दिया है पराक्रम दिखाया है उसका कोई सानी नहीं है, उन सबको हम सलूट करते हैं। हमें ऐसा कोई आश्वासन मिला है क्या कि भविष्य में पाकिस्तान ऐसा दुस्साहस फिर नहीं करेगा, ये एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं, हमारा मुद्दा आतंकवाद है लेकिन जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को चर्चा में लाया गया जिसका मुझे खेद है अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री ने जब भी चर्चा की आतंकवाद की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक भारत की तुलना चीन से होने लगी थी मगर अब भारत-पाकिस्तान होने लगा है जो उचित नहीं है, हमें पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है क्या अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान दुबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा ,इस पर चर्चा होना चाहिए अब समय आ गया कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। भारत ने पाकिस्तान के कितने विमान गिराए राहुल गांधी का ये सवाल सेना के शौर्य पर सवाल है पर सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय सेना और हमारे डीएमओ ने जो जानकारी दी उस पर हमें भरोसा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ टेरर फंडिंग को रोकने के लिए आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को रद्द करने के लिए जो करना चाहिए करना चाहिए हम सरकार के साथ है। सं.अभय वार्ता