राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 18 2025 9:15PM नक्सल अभियान के तहत कार्रवाईगरियाबंद 18 मई (वार्ता ) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई की गई। जिला बल एवं 65वीं वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी की संयुक्त टीम अभियान पर रवाना हुई। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कुकर बम (आईईडी) बरामद किए गए। सुरक्षाबलों की बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बी.डी.एस) टीम द्वारा सतर्कता दिखाते हुए 5-5 किलो वजनी दो आईईडी बमों को मौके पर ही सुरक्षार्थ नष्ट किया गया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए इन बमों से न केवल सुरक्षाबलों, बल्कि समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों और उनके पशुधन को भी गंभीर खतरा हो सकता था। सुरक्षाबलों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल से सोलर प्लेट, तार, बर्तन और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद हुई है। बरामद वस्तुओं से यह संकेत मिलता है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि लगातार जारी है और उनके खिलाफ अभियान की आवश्यकता बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नक्सल उन्मूलन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी नापाक मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।सं , जांगिड़वार्ता