राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2025 10:22AM मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को इंदौर मेंइंदौर/भोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई हाेल्कर की नगरी इंदौर में आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक के लिए सभी तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा चुका है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पहुंच चुके हैं और मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम को यहां पहुंच जाएंगे। वे रात्रि विश्राम के बाद कल यहां बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का कहना है कि राज्य सरकार लोकमाता देवी अहिल्याबाई माता होल्कर का 300वां जयंती वर्ष पूरे हर्षोल्लास से मना रही है। इसी क्रम में सुशासन, स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता और महिला कल्याण की मिसाल अहिल्याबाई माता होल्कर के सम्मान में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार यानी 20 मई को इंदौर शहर के राजवाड़ा में होगी। यह पहली बार होगा जब मंत्रिपरिषद की बैठक राजवाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थल पर होगी। इस बैठक में राज्य की जनता के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।डॉ यादव सोमवार शाम को ही इंदौर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। वे मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रशांतवार्ता