राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2025 12:40PM यादव आज देवी अहिल्या जयंती समारोह समिति की करेंगे बैठकभोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के आयोजन हेतु गठित समारोह समिति की बैठक करेंगे।डॉ यादव सुबह भोपाल में ये बैठक लेंगे। इसके बाद वे इंदौर जाएंगे। इंदौर में वे नाटक - राष्ट्र समर्थ 'देवी अहिल्या' की पुण्यगाथा के मंचन में सम्मिलित होंगे। रात को इंदौर के सराफा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।गरिमावार्ता