Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:12 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चलते ट्रक में भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

मुरैना, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चलते ट्रक में अचानक भीषण आग से ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि के चिन्नोनी थाना क्षेत्र में चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लगने से इसे देखकर ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। कल ट्रक चालक सबलगढ़ अनुभाग स्थित एक खदान से मुरम भरकर नहर के रास्ते आ रहा था तभी झुंडपुरा के समीप उसमें अचानक भीषण आग लग गई और चालक ने जलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को तीन बार आग बुझाने के लिए चक्कर लगाने पड़े तब कहीं बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू करदी है।
सं नाग
वार्ता