राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2025 12:54PM देवी अहिल्या जयंती आयोजन को लेकर यादव ने ली बैठकभोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती को लेकर होने वाले आयोजन को लेकर गठित समिति की आज बैठक ली।डॉ यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के आयोजन को लेकर गठित समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री उदय प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।देवी अहिल्या की स्मृति में कल इंदौर के राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद् की बैठक होने वाली है। इस दौरान विकसित मध्यप्रदेश 2047 डॉक्युमेंट का प्रस्तुतिकरण भी होगा।गरिमावार्ता