राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2025 3:28PM बिलासपुर में करंट लगने से तीन झुलसेबिलासपुर 19 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में खेत में काम करते समय हार्वेस्टर मशीन में डीजल भरने के दौरान करंट लगने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गये। रविवार शाम को हार्वेस्अर मशीन में डीजल भरने के दौरान पंजाब के हार्वेस्टर चालक समेत तीन लोग करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़वट गांव में पंजाब से आया हार्वेस्टर चालक निर्मल सिंह डीजल भर रहा था, साथ में उसका साथी सुखदेव सिंह और प्रदीप कुमार भी मौजूद थे। इसी दौरान मशीन के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही थी, तभी अचानक से करंट फैल गया और करंट की चपेट में आने से तीनों झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें फौरन रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। सं उप्रेतीवार्ता