राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2025 9:03PM सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मृत्यु, छह अन्य घायलबड़वानी, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में आज दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला और उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी, जबकि पांच वर्षीय बालिका समेत 6 लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार पानसेमल जलगोन मार्ग पर दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी दौरान उन्हें पीछे से आ रहे एक अन्य दुपहिया वाहन ने भी टक्कर मार दी। घटना में कुल 8 लोग घायल हो गए। मौके पर 30 वर्षीय रवीन्द्र गिलबर निवासी दिवड़िया की मृत्यु हो गई ,जबकि उसकी मां रूपीबाई गिलबर (50) ने जिला अस्पताल बड़वानी में दमतोड़ा।पुलिस के माध्यम से सभी घायलों को पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय शिवानी समेत शेष अन्य को हायर सेंटर भेजा गया। एक दुपहिया वाहन में महाराष्ट्र के गोदलियापाड़ा निवासी तीन बच्चों समेत पांच लोग सवार थे। एंबुलेंस के नहीं आने के चलते घायलों को पुलिस व अन्य व्यवस्थाओं से अस्पताल तक पहुंचा जा सका।सं बघेलवार्ता