राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 10 2025 8:04PM कोंडागांव में हार्डकोर नक्सली नाग ने किया आत्मसमर्पणकोंडागांव 10 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक हार्डकोर वारंटी नक्सली सुकालू राम नाग ने मंगलवार को आत्मसमर्पण किया। नक्सली सुकालू राम नाग (52) आमदई एलओएस के सहयोगी सदस्य के रूप में सक्रिय था। साल 2003 से 2018 तक बेड़मा जनमिलिशिया का सदस्य रहा, 2018 से 2025 तक पूर्वी बस्तर डिवीजन के अंतर्गत माओवादी संगठन में सक्रिय रहा। सुकालू राम नाग जिला कोण्डागांव, बस्तर और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है. सुकालू थाना मर्दापाल के गंभीर आपराधिक प्रकरण (अपराध क्रमांक 06/2018) में नामजद रहा है। मर्दापाल में उस पर ग्राम तुमड़ीवाल निवासी कटियाराम नाग को जनअदालत लगाकर मारपीट करने, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देने तथा करीब 3.5 लाख रुपये मूल्य के सामान की लूट में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में उसके विरुद्ध स्थायी वारंट भी लंबित था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल (भा.पु.से.) के समक्ष नक्सली सुकालू ने आत्मसमर्पण किया। मौके पर ही उसे छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन दी गई। इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति अंतर्गत अन्य सुविधाओं का लाभ भी आगे दिया जाएगा।सं.संजयवार्ता