राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 10 2025 9:30PM अमृत हरित अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला 13 जून कोभोपाल, 10 जून (वार्ता) नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 13 जून, शुक्रवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में ‘अमृत हरित अभियान’ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यशाला में प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसे समस्त नगरीय निकायों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव देखा जा सकेगा।कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।नागवार्ता