Monday, Jun 23 2025 | Time 20:57 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमृत हरित अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला 13 जून को

भोपाल, 10 जून (वार्ता) नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 13 जून, शुक्रवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में ‘अमृत हरित अभियान’ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यशाला में प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसे समस्त नगरीय निकायों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव देखा जा सकेगा।
कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
नाग
वार्ता