राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 10 2025 9:39PM माओवादियों के हथियार आपूर्तिकर्ता से विस्फोटक बरामदनारायणपुर 10 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कुतुल मार्ग से पुलिस ने आज माओवादियों को हथियार और विस्फोटक सप्लायर करने वाले बखरूपारा निवासी प्रकाश सोनी (27) के पास से एक स्कूटी में रखे तीन मीटर कॉर्डेक्स वायर, बिजली तार, स्कैनर (वाकी–टाकी), 20 नग राउंड, तीन डेटोनेटर बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित प्रकाश ने बताया कि वह विगत चार–पांच वर्षों से माओवादियों को बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामग्री अवैध रूप से खरीदकर सप्लाई कर रहा था। उसने कई माओवादियों के साथ अन्य शहरी नेटवर्क के नाम का राजफाश किया है। पुलिस का दावा है कि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बनाने में प्रयुक्त होने वाला यह सामान उसने माओवादियों को सप्लाई करने रखा था। प्रकाश से मिली सूचना पर पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उसके तार कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं।सं सैनीवार्ता