राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 11 2025 1:49PM उड़ीसा के युवक से गांजा बरामदसागर, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र में मुखविर की सूचना पर गांजा की तस्करी करने के फिराक में उड़ीसा निवासी पाण्डव नामक युवक को कल गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीब दो किलो गांजा जप्त किया गया है। सं नागवार्ता