Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:56 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पूर्व नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों की हत्या,12 का अपहरण,सात घायल

बीजापुर 17 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व माओवादी नेता के परिवार के तीन लोगों की नक्सलियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी जबकि 12 अन्य ग्रामीणों का अपहरण कर लिया जिसमें सात ग्रामीणों को गंभीर रुप से घायल कर दिया।
ग्रामीणो के मुताबिक, बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में एक छात्र समेत तीन लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए हैं। इनके अलावा नक्सलियों ने सात ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की है और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया है।
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके अलावा नक्सलियों ने 12 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम चार बजे इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है तथा मामले की जांच में जुटी है।
सं.संजय

वार्ता