राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 20 2025 11:48PM सुकमा में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तारसुकमा 20 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सक्रिय पामेड़ एरिया कमेटी के इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन नक्सलियों के कब्जे से टंगिया, लाठी और डंडे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी नक्सली ग्राम पूवर्ती के रहने वाले हैं। इन पर पटेल रामा बोडके की नृशंस हत्या में शामिल होने का आरोप है। हत्या के समय परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्हें भी नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की थी। इस वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगरगुण्डा थाना से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, पूवर्ती कैम्प से सहायक आयुक्त एसी अजय त्यागी और एसी रवि चंदर तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 150वीं बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर संयुक्त दल ग्राम पूवर्ती तथा आसपास के इलाकों, विशेषकर मिसीपारा और ओईपारा में रवाना हुआ और सघन घेराबंदी की गयी। इसी दौरान सभी पांच फरार नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार नक्सलियों को इस मामले में विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर आज उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है, लेकिन पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ये सभी पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं और नक्सल वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य नक्सली अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में सतत नक्सल विरोधी अभियान जारी है।सं. संतोष वार्ता