राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 21 2025 2:15PM यादव ने डॉ. हेडगेवार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कीभोपाल, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “मां भारती के अनन्य उपासक श्रद्धेय डॉ. हेडगेवार जी अनुशासन और संगठन शक्ति के द्वारा भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए संकल्पित थे। राष्ट्र निर्माण के लिए उनके प्रखर विचार, कृतित्व एवं अद्भुत व्यक्तित्व राष्ट्रसेवकों का सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।”विश्वकर्मावार्ता