Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:01 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, चार लोग घायल

मुरैना, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जड़ेरुआ के समीप वाटर प्रोजेक्ट के लिए पाइप लाइन डालने के लिए आज हो रही खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक निजी टेलीकॉम कंपनी के एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के ग्राम जड़ेरुआ के पास वाटर प्रोजेक्ट के लिए एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मजदूर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर में सोलह फीट गहरे में काम करते समय अचानक मिट्टी धंस गई और उसमें पांच मजदूर दब गए। इस हादसे में कल्लू सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रीतम, प्रमोद, संदीप और सुनील सिंह को उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मिट्टी में दबे मजदूरों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता