राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 21 2025 4:41PM अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में योग सत्रभोपाल, 21 जून (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आज यहाँ शिवाजी नगर स्थित पालिका भवन कार्यालय परिसर में योग सत्र का आयोजन किया, जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर तन, मन और आत्मा की शुद्धि के साथ ‘योग से एकता’ के संदेश को आत्मसात किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने कहा कि सामूहिक योग के आयोजन का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो व्यक्ति के समग्र विकास में सहायक होता है। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया और प्रतिभागियों ने नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया।विश्वकर्मावार्ता