Friday, Jul 18 2025 | Time 19:50 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पटवारी ने की सागर के पीड़ित परिवार से चर्चा

भोपाल, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर जिले के रहली क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में आज फोन पर पीड़ित परिवार से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि श्री पटवारी ने मोबाइल फोन के जरिए मृत युवक के पिता से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दलित युवक को जुगराज और उसके साथियों ने बीच रास्ते में घेर लिया और धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की गयी। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि भाजपा की मोहन सरकार के सुशासन और कानून के राज से घबराकर कांग्रेस अब मध्यप्रदेश को बदनाम करने का षड़यंत्र चला रही है। श्री अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि मोहन सरकार में अपराध और अपराधियों के लिए “जीरो टॉलरेंस” की नीति पूरी दृढ़ता से लागू है। न पहले कोई अपराधी बचा था और न ही आगे बचेगा। उन्होंने कहा कि सागर की घटना के सिलसिले में चारों मुख्य अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अत्याचार होते थे, लेकिन अब सरकार कार्रवाई करती है।
प्रशांत
वार्ता