Friday, Jul 18 2025 | Time 19:45 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायगढ़ में ट्रैक्टर दुर्घटना में दो मजदूराें की मौत

रायगढ़ 22 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गिट्टी और सीमेंट लेकर जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घाटी से नीचे उतरकर खेत में पलट जाने से ट्रैक्टर में सवार दो मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिसरिंगा घाटी के बीती रात एक ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव अचानक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद उक्त ट्रैक्टर घाटी से नीचे उतरते ही खेत में पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर में बैठे राजू टोप्पों पिता स्व. बजरू टोप्पो (54) निवासी जगडा चौकी रैरूमाखुर्द हा.मु. गणेशपुर एवं संदीप बड़ा (32) पिता मार्कुस बडा, निवासी ग्राम कया थाना घरघोडा को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी चालक परमेश्वर यादव मौके से फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।
सं.संजय
वार्ता