राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 22 2025 10:48PM छतरपुर मामले में महिला और बच्चों को मुक्त कराया गया, सात गिरफ्तारछतरपुर, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारों की धौंस पर एक महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण के मामले में आज पुलिस ने महिला और दोनों बच्चों को सकुशल मुक्त कराते हुए मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसान शनिवार की इस घटना के दौरान घायल हुए हरिराम का इलाज चल रहा है। आरोपियों ने हरिराम के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी और दो बच्चों का अपहरण कर लिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कीं और रविवार तक मुख्य आरोपी संजय राजपूत समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से महिला और उसके दो बच्चों को भी मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में शनिवार को हुयी इस वारदात के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किए गए हैं। इस गंभीर वारदात में प्रयुक्त चार वाहन जप्त किए गए हैं, जिनमें दो चारपहिया वाहन भी शामिल हैं। सुमेड़ी गांव में दिनदहाड़े हथियारों से लैस व्यक्ति आए और हरिराम के परिवार पर हमला बोल दिया। संजय राजपूत नाम के मुख्य आरोपी के साथ आए लोगों ने हरिराम के साथ जमकर मारपीट की और उसकी पत्नी तथा दो बच्चों को वे जबरन घसीटते हुए जीप में बिठाकर ले गए। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि आरोपी परिवार की एक महिला पर बुरी नजर रखता था और उसके परिजनों ने इस बात का विरोध किया था। इसी से नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।प्रशांतवार्ता