Sunday, Nov 9 2025 | Time 18:53 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कफ सिरप मामले में दवा कंपनी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज, डॉक्टर निलंबित

भोपाल, छिंदवाड़ा, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से नौ बच्चों की मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ प्रवीण सोनी को शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। डॉ. सोनी को निलंबन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया।
इसी बीच शिशुओं की मृत्यु के मामले में परासिया में प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की गई है। परासिया बीएमओ ने पुलिस थाना परासिया में एफआईआर दर्ज कराई है। दवा कंपनी श्रीसन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी और अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
जिले में जिस कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' को पीने से नौ बच्चों की मौत हुई, उस सिरप की तमिलनाडु में हुई जांच में इसमें जहरीला तत्व डाइएथिलीन ग्लायकोल पाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद कल इस सिरप को समूचे राज्य में प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।
डॉ यादव ने कहा कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गरिमा
वार्ता
More News

यादव ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

09 Nov 2025 | 6:37 PM

भोपाल, 09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंगोत्री एवं यमुनोत्री के साथ तीर्थ स्थलों की आभा से आलोकित देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उत्तराखंड राज्य के विकास और नागरिकों की खुशहाली में सतत् वृद्धि करें और यह राज्य नवाचार के नए प्रतिमान स्थापित करें।
हरपाल संजय
वार्ता.

see more..

बस्तर के गांवों में चिकित्सकों की आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के पहल की सराहना

09 Nov 2025 | 6:35 PM

रायपुर, 09 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के लिए मानव स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर कोई खुशी और आनंद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब कोई डॉक्टर बस्तर जैसे संवेदनशील और दुर्गम इलाकों में सेवा देता है, तो वह केवल चिकित्सा कार्य नहीं करता, बल्कि समाज और मानवता की सबसे बड़ी सेवा करता है।.

see more..

मध्यप्रदेश पुलिस का जुआ फड़ों पर शिकंजा, 35 लाख से अधिक का मशरूका सहित 87 जुआरी गिरफ्तार

09 Nov 2025 | 6:31 PM

भोपाल, 9 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्यभर में बीते एक सप्ताह के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई है। 1 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक चले इस अभियान में पुलिस ने विभिन्न जिलों में जुआ फड़ों पर छापेमारी करते हुए लगभग 35 लाख 70 हजार रुपए से अधिक का मशरूका जब्त किया है। साथ ही 87 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।.

see more..

रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, बुझायी गयी

09 Nov 2025 | 6:30 PM

इटारसी, 09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आज अचानक आग लग गई, जिसे रेलकर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल ने बुझाया।.

see more..

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जुटा प्रशासनिक अमला

09 Nov 2025 | 6:26 PM

जगदलपुर, 09 नवम्बर (वार्ता)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बस्तर जिले में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में इस समय धान कटाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, इसके बावजूद अधिकारी मतदाताओं तक पहुंचकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और उन्हें भरकर वापस जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।.

see more..