Saturday, Nov 8 2025 | Time 15:32 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ : दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी की सिरप देना पूर्णतः प्रतिबंधित

रायपुर 06 अक्टूबर (वार्ता) केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार की खांसी की सिरप या सर्दी-जुकाम की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही यह दवाएं सामान्यतः पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी अनुशंसित नहीं हैं। यह कदम शिशुओं को संभावित दुष्प्रभावों से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एडवाइजरी जारी होते ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) तथा सिविल सर्जनों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि केंद्र सरकार की इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
साथ ही आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इस संबंध में एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सभी जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खांसी या सर्दी की दवाओं का उपयोग केवल चिकित्सकीय परामर्श पर आधारित होना चाहिए, तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
विशेषज्ञों के अनुसार अधिकांश मामलों में बच्चों में खांसी-जुकाम जैसी सामान्य बीमारियाँ अपने आप ठीक हो जाती हैं और इसके लिए दवा देना आवश्यक नहीं होता। इसलिए आम जनता को भी डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों को दवाएं न देने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (सीजीएमएससी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दो कंपनियों के विरुद्ध अन्य राज्यों में कार्रवाई की गई है, उनकी राज्य में किसी भी प्रकार की सरकारी आपूर्ति नहीं रही है। ये कंपनियाँ सीजीएमएससी के डेटाबेस में पंजीकृत भी नहीं हैं। यह तथ्य राज्य में सरकारी स्तर पर आपूर्ति शृंखला की पारदर्शिता और सतर्कता की पुष्टि करता है।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा पांच अक्टूबर को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात, छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भी निगरानी और कार्रवाई को तेज कर दिया है। राज्यभर में औषध निर्माण इकाइयों का जोखिम-आधारित निरीक्षण करने के लिए औषधि निरीक्षकों के दल गठित किए गए हैं।
प्रदेश के सभी सहायक औषधि नियंत्रकों और औषधि निरीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वे सभी औषधि विक्रय संस्थानों का तत्काल निरीक्षण करें, ताकि एडवाइजरी के उल्लंघन की कोई संभावना न रहे। इसके साथ ही निजी फार्मेसियों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। इन कार्रवाईयों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों के संदर्भ में किसी भी प्रकार की दवाओं का अनुचित या असावधानीपूर्वक उपयोग पूर्णतः बंद हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे बिना चिकित्सकीय परामर्श के अपने बच्चों को कोई भी दवा न दें।
पंकज संजय
वार्ता
More News

बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार

08 Nov 2025 | 3:09 PM

दुर्ग,08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में दुर्ग जीआरपी पुलिस ने मुंबई पुलिस की गोपनीय सूचना पर शनिवार को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। .

see more..

एनआईए एनआईए की कार्रवाई से बस्तर में शांति की राह मजबूत होगी-विजय शर्मा

08 Nov 2025 | 2:57 PM

रायपुर, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुकमा-दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की गई 12 ठिकानों पर छापेमारी का स्वागत किया है। .

see more..

उमा भारती ने पन्ना के मंदिरों में किए दर्शन

08 Nov 2025 | 2:45 PM

पन्ना, 08 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने आज पन्ना के श्री जुगल किशोर, बलदाऊ जी एवं प्राणनाथ मंदिर में दर्शन किए। .

see more..

गांजे के लगभग 80 हरे पेड़ जब्त

08 Nov 2025 | 2:37 PM

सतना, 08 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के चौतरिहा गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति के खेत मे लगे गांजे के 78 हरे पेड़ जब्त किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रम्मू कोल के खेत में गांजे की फसल लहलहा रही है। इस सूचना के बाद शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात छापा मारकर गांजे के अठहत्तर पेड़ के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सं गरिमा
वार्ता.

see more..

धमतरी से रायपुर के बीच रेल लाइन बिछाने का काम अब भी 15 किलोमीटर बाकी

08 Nov 2025 | 2:30 PM

धमतरी, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लोगों को रायपुर तक बड़ी रेल लाइन की सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अब इस रेल लाइन का काम दिसंबर में नहीं बल्कि जनवरी के अंत या फिर फरवरी 2026 की शुरुआत तक पूरी हो पाएगी।.

see more..