Sunday, Nov 9 2025 | Time 18:38 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


युवती ने दो साल पहले स्कॉर्पियो में बैठकर बनायी थी रील, पुलिस ने काटा चालान

दंतेवाड़ा,08 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक पुलिस उपनिरीक्षक की पुत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए स्टंट वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसके वाहन का चालान काटा है। यह कार्रवाई दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
मामला स्कार्पियो वाहन का है, जिस पर एक युवती द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो दो साल पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस को वाहन का पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू की टीम ने वाहन का पता लगाया और बारसूर पुलिस के सहयोग से वाहन मालिक से वाहन को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 130(1)/177 के तहत 2,300 रुपये का जुर्माना लगाया। युवती को थाना बारसूर बुलाकर समझाइश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की स्टंट बाजी ना करें।
पुलिस ने आम जनता और युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। हालांकि, इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं कि जब वीडियो दो साल पुराना है, तो पुलिस को अचानक कार्रवाई करने की याद क्यों आई। पुलिस का कहना है कि स्टंट बाजी से होने वाले खतरों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
सारथी , जांगिड़
वार्ता
More News

रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, बुझायी गयी

09 Nov 2025 | 6:30 PM

इटारसी, 09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आज अचानक आग लग गई, जिसे रेलकर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल ने बुझाया।.

see more..

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जुटा प्रशासनिक अमला

09 Nov 2025 | 6:26 PM

जगदलपुर, 09 नवम्बर (वार्ता)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बस्तर जिले में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में इस समय धान कटाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, इसके बावजूद अधिकारी मतदाताओं तक पहुंचकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और उन्हें भरकर वापस जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।.

see more..

धान खरीदी की तैयारी को जांचने के लिए कलेक्टर ने किया दौरा

09 Nov 2025 | 6:22 PM

कोंडागांव, 09 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत होने वाली धान खरीदी की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने रविवार को ग्राम पंचायत मसौरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे किसानों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पंजीयन कार्य को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।.

see more..

जमीनी विवाद में चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार, लाठी से पीट-पीट कर की थी हत्या

09 Nov 2025 | 6:22 PM

भिण्ड, 9 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मौ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है।मामला भिण्ड जिले के रतवा गांव का है, जहां 27 अक्टूबर को जमीन के विवाद को लेकर बाबू सिंह परिहार का अपने भाई और भतीजों से विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी रामनिवास, धर्मेंद्र, पवन परिहार और मंगल परिहार ने बिजली फीडर वाले खेत पर बाबू सिंह को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बाबू सिंह को गंभीर सिर की चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।.

see more..

दंपति को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

09 Nov 2025 | 6:17 PM

भिण्ड, 9 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक सप्ताह पहले दंपति से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपहाड़ी गांव के पास हुई इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अब भी फरार है।.

see more..