खेलPosted at: Jun 8 2025 6:31PM भारतीय स्क्वैश स्टार अनाहत सिंह ने जीते दो प्लेयर ऑफ द सीजन पुरस्कार

नयी दिल्ली 08 जून (वार्ता) भारत की नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह को पीएसए अवार्ड्स 2024-25 में दोहरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने चैलेंजर वूमेंस प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड के साथ मिस्र की अमीना ओरफी के साथ यंग वूमेंस प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार भी साझा किया।
17 वर्षीय अनाहत सिंह की चैलेंजर सर्किट में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें 2024-25 स्क्वैश सीजन का बेहतरीन खिलाड़ी बना दिया। अगस्त में उन्होंने सीजन की शुरुआत अपने राष्ट्रीय खिताब को सफलतापूर्वक बचाव करते हुए और एचसीएल स्क्वैश टूर कोलकाता में जीत के साथ की थी। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पीएसए चैलेंजर प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने में मदद मिली।
उन्होंने 11 प्रतियोगिताओं में कुल नौ खिताब जीते, जिनमें 3के, 9के, 12के और 15के स्पर्धा में आठ चैलेंजर-स्तर की जीत शामिल रही। अनाहत ने टूर पर 29 मैचों में अपराजित रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष मार्च में मुंबई में आयोजित 15के-लेवेल स्पर्धा इंडियन ओपन में उन्होंने खिताब के सफर में अनुभवी जोशना चिनप्पा को हराया।
इसके अलावा इस सीजन में उन्होंने जूनियर स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस दौरान उन्होंने जनवरी में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 का खिताब जीता और भारत को हांगकांग चीन में एशियाई जूनियर टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक दिलाने में मदद की।
शानदार फॉर्म की बदौलत उन्हें पीएसए रैंकिंग में शीर्ष 70 में पहुंचने में मदद की और उन्हें भारत की नंबर वन रैंक वाली महिला खिलाड़ी बना दिया। वह वर्तमान में दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी हैं।
उन्होंने अप्रैल में मलेशिया में एशियाई क्वालीफायर जीतकर शिकागो में होने वाली विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया।
मई में अपनी सीनियर विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत में उन्होंने पांच गेमों में अमेरिका की दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी मरीना स्टेफनोनी को हराकर शुरुआत में ही उलटफेर किया और फिर उन्हें दूसरे राउंड में मिस्र की दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी फैरूज अबोएलखिर से हार मिली।
राम
वार्ता