Wednesday, Jun 25 2025 | Time 08:01 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारी

चेन्नई 28 मई (वार्ता) तमिलनाडु में थुडियालूर सीमा के कुरुदमपलायम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रशिक्षण कॉलेज में सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतक कांस्टेबल की पहचान जगन (32) के रूप में की है।
दक्षिणी तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के मूल निवासी जगन ने अचानक राइफल से खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
समीक्षा.संजय
वार्ता