Thursday, Mar 27 2025 | Time 03:34 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी उपद्रव पर राजनीति शुरू, मंत्री के बयान पर कांग्रेस की टिप्पणी

देहरादून 10 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के वनभूलपुरा मौहल्ले में गत आठ फरवरी को हुई उपद्रव की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के एक बयान पर पलटवार किया।
श्री माहरा ने इस घटना के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को पूरी तरह दोषी ठहराया। उन्होंने इसे सोची समझी रणनीति के तहत साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश बताया।
श्री माहरा ने सरकार के वरिष्ठ मंत्री गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस पर हल्द्वानी मामले का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने की कोशिश कर रही है। उन्होंने श्री जोशी को चुनौती देते हुए कहा कि देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने का भाजपा का इतिहास रहा है तथा यही काम भाजपा उत्तराखंड के शांत माहौल को बिगाड़ रही है। उन्होंने हल्द्वानी मामले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि जब न्यायालय द्वारा 14 फरवरी की अंतिम तिथि निर्धारित की थी तो प्रदेश सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी, जो सात दिन पहले सायं के समय तोड़फोड़ की कार्रवाई करनी पडी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने स्वयं घटना स्थल का दौरा किया है तथा वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत में स्पष्ट रूप से सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता सामने आई है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पूर्व प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं कराया गया और न ही लोकल इंटेलीजेंस द्वारा सरकार को घटना स्थल की सही स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं थी। यह घटना केवल एक सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल को तोड़े जाने की प्रशासन की कार्रवाई का विरोध था।
उन्होंने इसे केवल सरकार और प्रशासन की विफलता बताते हुए कहा कि जिसे भाजपा सरकार के मंत्री द्वरा साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रहे हैं। उन्होंने घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना मे मारे गये लोगों तथा घायल पत्रकारों एवं अन्य लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
More News
उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम पर उठाये सवाल

उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम पर उठाये सवाल

26 Mar 2025 | 9:24 PM

नैनीताल, 26 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी के मामले की जांच किसी स्वतंत्र निकाय और एजेंसी से कराने की मांग की है। साथ ही तब तक उन्हें न्यायिक कार्य से विरत रखने को कहा है। बार एसोसिएशन ने कोलेजियम पर भी सवाल उठाये हैं।

see more..
केंद्र ने तेलंगाना में एमएसपी पर बड़ी मात्रा में कपास खरीदा: किशन रेड्डी

केंद्र ने तेलंगाना में एमएसपी पर बड़ी मात्रा में कपास खरीदा: किशन रेड्डी

26 Mar 2025 | 9:19 PM

हैदराबाद, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर गिरते बाजार मूल्यों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़ी मात्रा में कपास खरीद कर तेलंगाना के कपास किसानों को अपना समर्थन दिया है।

see more..