Tuesday, Jun 24 2025 | Time 10:22 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


राजेश्वरसिंह ने संभाला कर बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार

अजमेर 15 फरवरी (वार्ता) राजस्थान राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वरसिंह ने आज राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सँभाला।
श्री सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद आज यहां कर बोर्ड कार्यालय पर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों ने कर बोर्ड में राजस्थान मूल्य परिवर्तित कर अधिनियम, राजस्थान मुद्रांक अधिनियम तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम के लंबित प्रकरणों से अध्यक्ष को विस्तार से अवगत कराया।
श्री सिंह ने बैठक में कर बोर्ड में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका समयबद्ध एवं विधि अनुरूप त्वरित निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने अपने आदेश में राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वरसिंह को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
बैठक में राजस्थान कर बोर्ड के सदस्य हेमंत जैन, राजकुमार एवं सहायक रजिस्ट्रार डॉ. हेमलता पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
रामसिंह
वार्ता