Wednesday, Jun 25 2025 | Time 07:37 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


25 मई से सिख तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा होगी शुरू

देहरादून, 22 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत, हिमालय उच्च पर्वत श्रृंखला पर स्थित सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट इस वर्ष आगामी 25 मई को खुलेंगे जबकि आगामी 10 अक्टूबर को कपाट बंद होंगे।
राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट की। उन्होंने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा 25 मई को तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ तथा 10 अक्टूबर को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस पर सहमति दी गई है।
श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
सुमिताभ.संजय
वार्ता