Friday, Jul 18 2025 | Time 22:31 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा की लापता किशोरी को जयपुर से बचाया, एक गिरफ्तार

अगरतला, 17 मई (वार्ता) त्रिपुरा में खोवाई जिले की नौ माह से लापता एक किशोरी को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से बचाया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खोवाई थाना के तहत पश्चिम सिंगिचेरा इलाके की एक किशोरी (16) का नौ माह पहले अपहरण कर लिया गया था। उसके परिवार वालों ने गत पांच मई को थाने में पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी। जांच के दौरान, पुलिस ने शिकायत के एक सप्ताह के भीतर ही 11 मई को किशोरी का जयपुर में पता लगाया तथा कानूनी औपचारिकताओं के बाद किशोरी को उसके परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के खीरी मिलक गांव के निवासी अशोक कुमार चौधरी (30) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ किशोरी का अपहरण करने और उसकी लज्जा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया । आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायालय, खोवाई के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
More News
पश्चिम बंगाल के विकास की राह में दीवार है टीएमसी सरकार, ढहाने की जरूरत: मोदी

पश्चिम बंगाल के विकास की राह में दीवार है टीएमसी सरकार, ढहाने की जरूरत: मोदी

18 Jul 2025 | 8:58 PM

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल ), 18 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार को राज्य में निवेश रोजगार और विकास की ‘राह में बाधक दीवार’ बताते हुए कहा कि टीएमसी की दीवार ढहेगी तभी राज्य प्रगति के रास्ते पर बढ़ पाएगा।

see more..