Saturday, Apr 19 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में नौ जून को हो सकती है भारी बारिश

हैदराबाद, 05 जून (वार्ता) मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना में नौ जून को अलग-अलग हिस्साें में भारी बारिश हो सकती है।
यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने तथा 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के जगतियाल जिले के अलग-अलग स्थानों पर अतिभारी बारिश हुई और विकाराबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसके अलावा राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को आदिलाबाद में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोनिया, उप्रेती
वार्ता