Sunday, Jul 20 2025 | Time 21:35 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल विधानसभा का बजट सत्र 19 जुलाई से शुरू

ईटानगर, 17 जुलाई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 19 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा।
विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट 24 जुलाई को पेश किया जाएगा।
श्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट होगा। उपमुख्यमंत्री चौना मेन, जिनके पास वित्त और योजना का कार्यभार है, 24 जुलाई को बजट अनुमान 2024-25 पेश करेंगे, जिसे 25 और 26 जुलाई को चर्चा और पारित करने के लिए लाया जाएगा।
विधानसभा सचिव कागो हाबुंग ने कहा कि विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ होगी।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान 14 और 15 जून को दो दिवसीय सदन के दौरान सदस्यों को संबोधित किया था।
जानकार सूत्रों ने कहा कि छह दिवसीय सदन सत्र के शुरुआती दिन तीन प्रमुख सरकारी विधेयक भी पेश किए जाने वाले हैं।
विधेयकों में 'अरुणाचल प्रदेश संशोधन विधेयक, 2024', 'अरुणाचल प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों को रोकने के उपाय) विधेयक, 2024' और 'बालीपाड़ा/तिरप/सादिया सीमांत पथ झूम भूमि विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2024' आदि शामिल हैं।
इस बीच, अरुणाचल विधानसभा के अध्यक्ष तेसाम पोंगटे ने बुधवार को आगामी बजट सत्र के लिए एजेंडा तैयार करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की पहली बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री पासांग दोरजी सोना, उपाध्यक्ष कार्डो न्यिग्योर और कांग्रेस के विधायक कुमार वाई, निख कामिन (एनसीपी-एपी), थांगवांग वांगम (एनपीपी) और पीपीए के ओकेन तायेंग ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर, जिसके सिर्फ एक सदस्य है, सभी राजनीतिक दल खांडू के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं।
साठ (60) सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ भाजपा के 46 विधायक हैं, जबकि एनपीपी के पांच विधायक हैं, उसके बाद एनसीपी-अजित पवार के तीन विधायक हैं और पीपीए के दो विधायक और तीन निर्दलीय हैं।
अभय.संजय
वार्ता