Friday, Jul 18 2025 | Time 22:36 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


राजकीय सम्मान के साथ हुआ राजू का अंतिम संस्कार

कुमराम भीम आसिफाबाद, 27 अक्टूबर (वार्ता) पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एवं प्रख्यात गुस्सदी नृत्य उस्ताद कनक राजू का शनिवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तेलंगाना में जैनूर मंडल के उनके पैतृक स्थान मरलावई गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कनक राजू का शुक्रवार को उनके पैतृक स्थान मरलावई में बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, आठ पुत्रियां और चार पुत्र हैं। उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक गुस्सदी नृत्य किया और हजारों नर्तकियों को प्रशिक्षण दिया। पारंपरिक नृत्य शैली गुस्सदी में उनके योगदान के लिए उन्हें 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। राज गोंड समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कनक राजू ने महज आठ साल की उम्र में गुस्सदी नृत्य में कदम रखा था।
विधायक वेदमा बोज्जू और कोवा लक्ष्मी, कलेक्टर वेंकटेश दोथरे और पुलिस अधीक्षक (एसपी) डीवी श्रीनिवास राव ने राजू को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में आदिवासी उपस्थित थे और गुसाडी नृत्य गुरु को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रसिद्ध गुसाडी नर्तक कनक राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
उन्होंने कहा कि कनक राजू को गुसाडी को दुनिया से परिचित कराने और तेलंगाना की कला तथा सांस्कृतिक परंपरा को संरक्षित करने के लिए एक असाधारण कलाकार के रूप में याद किया जाएगा।
संतोष
वार्ता
More News
पश्चिम बंगाल के विकास की राह में दीवार है टीएमसी सरकार, ढहाने की जरूरत: मोदी

पश्चिम बंगाल के विकास की राह में दीवार है टीएमसी सरकार, ढहाने की जरूरत: मोदी

18 Jul 2025 | 8:58 PM

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल ), 18 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार को राज्य में निवेश रोजगार और विकास की ‘राह में बाधक दीवार’ बताते हुए कहा कि टीएमसी की दीवार ढहेगी तभी राज्य प्रगति के रास्ते पर बढ़ पाएगा।

see more..