राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 17 2025 5:30PM रामचंद्रन की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गईचेन्नई, 17 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) संस्थापक एवं यहां के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन को शुक्रवार को उनकी 108वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।राज्य सरकार की ओर से मंत्री ने शहर में डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। एआईएडीएमके कार्यालय में पार्टी महासचिव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी और वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का झंडा फहराने के बाद एमजीआर और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान, 108 किलो का केक काटने और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटने के बाद, श्री पलानीस्वामी ने महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। इसके अलावा, कार्यकर्ताओं के लिए अन्नदानम योजना (मुफ्त भोजन) की भी शुरुआत की।पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में श्री पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ द्रमुक को सत्ता से बेदखल करने और एमजीआर तथा जयललिता के स्वर्णिम शासन को वापस लाने की सौंगध खाई। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 2026 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की। श्रद्धा अशोकवार्ता