Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:17 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


इरोड ईस्ट विस उपचुनाव: द्रमुक, एनटीके उम्मीदवारों ने आखिरी दिन भरा पर्चा

चेन्नई, 17 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर आगामी पांच फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि दिन सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और नाम तमिला काची (एनटीके) के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अब तक दो महिलाओं सहित 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें से अधिकांश ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किए हैं ।
आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण द्रमुक के सहायक प्रचार सचिव वी सी चंद्रकुमार, जो अभिनेता-राजनेता विजयकांत के नेतृत्व वाली देसिया मोरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) को छोड़कर 2016 में पार्टी में शामिल हुए थे, और एनटीके उम्मीदवार एम के सीतालक्ष्मी, जो पार्टी की महिला विंग की समन्वयक भी हैं, ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।
अन्नाद्रमुक, उसकी सहयोगी डीएमडीके और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए सहित प्रमुख विपक्षी दलों ने चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उनका आरोप है कि पिछले अनुभवों के आधार पर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से नहीं होंगे, क्योंकि डीएमके अपनी धन शक्ति का इस्तेमाल करेगी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करेगी। इस उपचुनाव में द्रमुक और एनटीके के बीच सीधा मुकाबला होगा।
श्री चंद्रकुमार के लिए यह आसान चुनाव होने की उम्मीद थी, जो इरोड ईस्ट में द्रमुक के मजबूत नेता थे और उन्होंने लगभग एक लाख वोटों के अंतर से जीतने का विश्वास जताया।
कांग्रेस ने 2021 और 2023 में सीट पर कब्जा किया था, लेकिन उसने द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के अनुरोध पर सीट द्रमुक को दे दी थी। इसके बाद द्रमुक ने कांग्रेस के साथ बातचीत की और आगामी 2026 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उनके बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया, जिसके बाद श्री स्टालिन ने द्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे के सहयोगियों के समर्थन से चंद्रकुमार को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।
टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई के अनुसार जो राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं, कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और आगामी 2026 विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए श्री स्टालिन के पहले अनुरोध पर तमिलनाडु में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही द्रमुक को सीट दे दी।
उन्होंने कहा “ राज्य में इंडिया समूह का नेतृत्व कर रहे श्री स्टालिन के अनुरोध पर और कांग्रेस हाईकमान और राज्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि द्रमुक उपचुनाव लड़ेगी।” पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक ईवीकेएस एलंगोवन की मृत्यु के बाद दो साल में दूसरा उपचुनाव जरूरी हो गया था। वर्ष 2021 के बाद से इस सीट पर यह तीसरा चुनाव है।
सोनिया अशोक
वार्ता