राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 17 2025 7:57PM शाह आंध्र प्रदेश में करेंगे एनडीआरएफ बटालियन मुख्यालय का उद्घाटनविजयवाड़ा 17 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू रविवार को कृष्णा जिले के कोंडापवुलुरु गांव में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के नए परिसर और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 10वीं बटालियन मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।एनआईडीएम परिसर का निर्माण यहां के निकट कोंडापवुलुरु गांव में 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त एसवी राजशेखर बाबू ने शुक्रवार को यहां पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्री शाह 18 जनवरी को गन्नावरम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे से वह यहां के निकट ताडेपल्ली स्थित चंद्रबाबू नायडू के आवास पर जाएंगे।केन्द्रीय गृह मंत्री शहर के एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्री शाह के दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौतमी शाली, एबीटीएस उदयरानी, सब-कलेक्टर चैतन्य, पुलिस और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।सोनिया, उप्रेतीवार्ता