Thursday, Mar 20 2025 | Time 04:29 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नैनीताल 20 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्द्वानी के आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी की ओर से सोमवार को जारी निलंबन आदेश में सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामला मुखानी थाना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
चौकी प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक सुमित कुमार तथा कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को भी निलंबित किया गया है।
श्री मीणा ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता