राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 20 2025 8:34PM पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन के पास गोदाम में आग लगने से सामान जलकर खाककोलकाता, 20 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल में काेलकाता के पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन के पास एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गयी। गोदाम में आग लगने से रबर के सामान और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं नष्ट हो गई। अग्निशमन सेवाओं ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग 15 अग्निशमन वाहन तैनात किए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आग के कारण सियालदह दक्षिण खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। घटना में आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में हवा और आसमान काला हो गया और तिलजला के भीड़भाड़ वाले इलाके में दहशत फैल गई। अभय अशोक वार्ता