Thursday, Mar 20 2025 | Time 04:19 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


कालेबुंग नगरपालिका के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन

कालेबुग 20 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कालेबुंग को अलग जिला घोषित किए जाने के बाद, इस क्षेत्र में विकास और संगठनात्मक मजबूती के लिए नई योजनाएं और कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, इंडियन गोरखा जनशक्ति फ्रंट (आईजीजेएफ) के कालेबुंग जिला समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर कालेबुंग नगरपालिका क्षेत्र के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक और आईजीजेएफ कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य गौलोचन लेप्चा ने की। स्थानीय पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें दुर्गा बस्नेत, ग्याल्पो छिरिंग लेप्चा, कल्याण गुरूंग, किशन वसुर, सुरेंद्र पांडे, दिनेश चंद्र पौडेल, रविंद्र दर्नाल, बसंती राय, और सरोज राज प्रधान को शामिल किया गया।
नवनिर्मित समिति का प्राथमिक उद्देश्य कालेबुंग क्षेत्र को एक आदर्श और विकसित क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। समिति ने इस बात पर जोर दिया कि अब जब कालेबुंग को अलग जिला घोषित किया जा चुका है, तो इसे एक आत्मनिर्भर और प्रगतिशील क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
आईजीजेएफ पार्टी के केंद्रीय संयोजक अजय एडवर्ड्स ने हाल ही में कालेबुंग का दौरा कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा,“कालेबुंग को अब स्वतंत्र रूप से काम करने और विकास के नए अवसर तलाशने का अधिकार है। यह समिति क्षेत्र के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाएगी और उन्हें लागू करेगी।”
कालेबुंग की जनता ने नई कार्यकारिणी समिति के गठन का स्वागत किया है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह समिति क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कालेबुंग क्षेत्र, जो अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए जाना जाता है, अब शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाओं को तलाशने की तैयारी कर रहा है।
आईजीजेएफ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन का प्रचार-प्रसार और विस्तार युद्ध स्तर पर जारी रहेगा। कालेबुंग जिला समिति ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए जिले के हर हिस्से में संगठनात्मक मजबूती लाने का संकल्प लिया। पार्टी का उद्देश्य कालेबुंग को न केवल प्रशासनिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि इसे आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनाना है।
सं.संजय
वार्ता