राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 25 2025 5:17PM उत्तराखंड के दो किसान गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से आमंत्रितदेहरादून, 25 जनवरी (वार्ता) नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड राज्य के दो किसानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ये विशेष आमंत्रण पिथौरागढ़ जनपद के सुआकोटि बाड़ा ग्राम के किसानों को मिला है।राजस्व परिषद के उपनिदेशक सुरेश सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत, आच्छादित जनपद पिथौरागढ़ के इस ग्राम के किसान विनोद सतूरी और भगवान राम को विशेष रूप से गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। दोनों कृषक अपने जनपद के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सुधर सिंह वर्मा के नेतृत्व में अपनी पत्नी क्रमश: गीता देवी और भागीरथी देवी के साथ इस आयोजन में प्रतिभाग करने नई दिल्ली पहुंच गए हैं।सुमिताभ.संजयवार्ता