Wednesday, Mar 26 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


हावड़ा के सतरागाछी में दो खाली ट्रेनें आपस में टकरायी

कोलकाता 26 जनवरी (वार्ता) दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा खंड में सतरागाछी के निकट रविवार को दो खाली ट्रेनें तिरुपति-शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी सतरागाछी में एक ही ट्रैक पर आने के बाद पटरी से उतर गयी जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई , जब खाली ट्रेनें शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों के बीच पद्मपुकुर यार्ड में समानांतर पटरियों के माध्यम से यार्ड में ले जायी जा रही थीं। दोनों ट्रेनें धीमी गति से चल रही थीं जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
अशोक
वार्ता
More News
शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

26 Mar 2025 | 12:32 AM

चेन्नई, 25 मार्च (वार्ता) एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

see more..