Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:27 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल के देउचा-पचमी कोयला खान में खनन का काम शुरू

कोलकाता/बीरभूम 06 फरवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विशाल देउचा-पचमी कोयला खदान में प्राथमिक तौर पर खनन कार्य गुरुवार को शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 8वें बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दिन प्रस्तावित देउचा-पचमी (बीरभूम) में 326 एकड़ भूमि पर खनन कार्य (बेसाल्ट) शुरू करने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल जैसे भारतीय शीर्ष औद्योगिक दिग्गज और विदेशी प्रतिनिधि मौजूद थे। शिखर सम्मेलन आज संपन्न हुआ।
बीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक खनन कार्यों के लिए विभिन्न श्रेणियों में नौकरियों के लिए अपने नाम पंजीकृत कराने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिन्हित की गई भूमि सरकार के स्वामित्व वाली है और सीमांकित क्षेत्रों में कृषि योग्य भूमि, वन भूमि और किसी भी जल निकाय का कोई अतिक्रमण नहीं है। यह क्षेत्र आदिवासी लोगों का निवास स्थान है और यहां रहने वाले प्रत्येक परिवार को विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी एवं पहले चरण में भूमिगत कोयला खनन होगा।
एक स्थानीय युवक ने कहा कि वे इस तरह की परियोजना पाकर खुश हैं जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह कोयला क्षेत्र दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है। यहां लगभग 1,240 मिलियन टन कोयला और 675 टन बेसाल्ट का खनन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि खनन के लिए सभी पर्यावरणीय मंजूरी और अन्य मंजूरी प्राप्त कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक एजेंसी को राष्ट्रीय निविदा के माध्यम से काम सौंपा गया था और इसने बेसाल्ट खनन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा पहले ही स्थापित कर लिया है।
जांगिड़ अशोक
वार्ता